शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में अपराध को रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी तिलहर ने थाना जैतीपुर पुलिस टीम को निर्देश दिए।आपको बताते चलें कि दिनांक 12.12.2021 को राजेश बाबू मिश्रा, थानाध्यक्ष जैतीपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना जैतीपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 21.20 बजे कोटाखास तिराहे से जिलाबदर अपराधी राकेश को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा नाजायज तथा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त राकेश उपरोक्त थाना जैतीपुर का पूर्व जिलाबदर अपराधी है । अभियुक्त राकेश उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।