शाहजहांपुर यूपी जीएफ कॉलेज के छात्रों ने आज रजत मिश्रा के नेतृत्व में CDS बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथियों को विवेक कुमार,साही तेजा,हरजिंदर सिंह,सतीश यादव,सतपाल,गुरसेवक सिंह,ब्रिकज एल० एस० लीडरको को दी श्रद्धांजलिऔर रजत मिश्रा द्वारा कहां गया जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शहीदों का नाम रहेगा इस मौके पर जय भोले सेवा समिति के जिला अध्यक्ष, अमित राठौर, पुष्पेंद्र वर्मा, शिवांश गुप्ता, सुरजीत यादव, पुनीत कुमार, कुलदीप , सुभाष, शिव प्रकाश, अजय कुमार, संगीत कुमार , शक्ति विपुल , प्रियांशु आदि लोग उपस्थित रहे