विज्ञान लेखक डॉ. इरफ़ान ह्यूमन को उनकी कहानी ‘‘रोबोनॉयड’’ के लिए पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें गोवा में आयोजित 7वां भारत का अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-आईआईएसएफ-2021 में विज्ञान साहित्य महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होनी वाली विज्ञान कथा प्रतियोगिता में प्रदान किया गया है। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमें वरिष्ठ वर्ग-सी में डॉ. इरफ़ान ह्यूमन की विज्ञान कथा को पुरस्कार हेतु चुना गया।आईआईएसएफ-2021 का आयोजन इस बार गोवा में 10 से 13 दिसम्बर को किया गया था, जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिकों और विज्ञान लेखकों ने हिस्सा लिया था। विज्ञान लेखन के क्षेत्र में डॉ. इरफ़ान ह्यूमन इससे पूर्व कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।