विधान सभा को मिश्रीपुर क्षेत्र की इकाई कार्यकारिणी गठन शपथ ग्रहण एवं 12 वां व्यापारी सम्मेलन आयोजित हुआ और 19 दिसंबर को होगा लखनऊ के रवींद्रालय में विशाल व्यापारी सम्मेलन मिश्रीपुर इकाई मे अनिकेत गुप्ता अध्यक्ष, आशीष त्रिवेदी महामंत्री, निजामुद्दीन महामंत्री , पुनीत दीक्षित कोषाध्यछ सहित 51 सदस्ययीय कार्यकारिणी का गठन हुआ और शपथ ग्रहण करवाई गयी 19 दिसंबर को लखनऊ के रवींद्रालय में होगा व्यापारी महासम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष राम मोहन त्रिवेदी संचालन जिला महामंत्री आशीष वर्मा ने किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता ने कहा की व्यापारी एक दूसरे का साथ दे सबसे बड़ा वोट बैंक व्यापारी समाज का है क्योकि व्यापारी समाज मे हर जाति के लोग हैं व्यापारी के यहां हर जाति बिरादरी के लोग काम करते है व्यापारी ही सरकार बनाता है और व्यापारी ही सरकार गिरा सकता है ।
श्री गुप्ता ने कहा व्यापारी समाज आने वाले चुनाव मे 100% मतदान कर व्यापारियो का कल्याण करने वाली भाजपा सरकार को पुर्ण बहुमत से पुनः जितवायें!!जिला महामंत्री आशीष वर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में व्यापारी वर्ग का शोषण नहीं होने दिया जाएगा हमारा संगठन व सरकार दोनो ही व्यापारी हित के लिए सदेव तत्पर हैं।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन से दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है इस और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 19 दिसंबर को लखनऊ में रबिंद्रलय में विशाल व्यापारी समेलन आयोजित करेगा
अतिथि नवनीत पाठक एवं दिवाकर सिंह तथा सुनील सैनी ने व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न भाजपा सरकार में कदापि बर्दास्त नही किया जाएगा तथा भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया ।कार्यक्रम में सयुक्त जिला महामंत्री महेंद्र चावला ,संजय सेठी,युवा महानगर अड्याच दिवज्ञान सिंह ,अजय गुप्ता राहुल गुप्ता देवा ठाकुर,मोहित मिश्र ,मनोज रस्तोगी,महानगर महिला अडयाच सोनल त्रिपाठी ,मीनाक्षी अग्निवेश ,नीतू सिंगल,रेखा पाठक , मून जी,प्रशांत दीक्षित,रविन्द्र कुमार दीक्षित,राममोहन त्रिवेदी ,प्रभाकर गुप्ता,फहीम खान,पुनीत कुमार दीक्षित ,इरफान आदि सम्मिलित रहे।