शाहजहांपुर। अनूप अकेडमी ऑफ आर्ट्स के बैनर तले बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की शृंखला में नृत्य, गायन, किड्स मॉडलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महोत्सव का शुभारंभ बहुजन समाज पार्टी से नगर विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वेश चंद्र मिश्र (धांधू) ने फीता काटकर किया। महोत्सव में प्रतियोगिताओं को कई वर्गों में विभाजित किया गया। इसमें जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता हुई। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर सभी ताली बजाने को बाध्य हो गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्वेश मिश्र ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिताओं से प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में सहायता मिलती है। आभार कार्यक्रम आयोजक अनूप गुप्ता ने सभी आभार प्रकट किया। इस मौके पर निर्णायक मंडल समेत जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खबर लिखे जाने तक प्रतिभागियों के परिणाम की घोषणा नही हो सकी।