शाहजहांपुर आदरणीय श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह महोदय के आदेशों के क्रम में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गाइड प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ किया गया आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिधौली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पुवायां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बंडा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खुटार कस्तूरबा गांधी वाहआवासीय बालिका विद्यालय जैतीपुर तुला गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भावल खेड़ा मे गाइड प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया सुश्री निकहत परवीन जिला स्काउट मास्टर व सुश्री दपिंदर कौर जिला गाइड कैप्टन द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में ध्वज शिष्टाचार कराया गया गाइड टोलिया बनवाई गई बच्चों को स्काउट गाइड का इतिहास गाइड प्रार्थना गाइड नियम प्रतिज्ञा एवं गाइड वर्दी की जानकारी दी गई प्रशिक्षक के रूप में सिंधौली में श्रीमती अर्चना जौहरी ब्लॉक गाइड कैप्टन श्रीमती प्रीति पुवायां मे श्रीमती रोली गुप्ता बंडा में श्रीमती नवदीप कौर खुटार में श्रीमती रेनू शर्मा भावल खेड़ा में श्रीमती बबीता श्रीवास्तव जैतिपुर में सुश्री तरन्नुम एवं श्रीमती तेजपाल कौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर वार्डन एवं स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा