शाहजहॉपुर। थाना प्रभारी के नेतृत्व मे थाना कटरा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि सरकारी अस्पताल के पास नहर की पटरी पर शमशान भूमि के सामने अभियुक्तगण खालिद पुत्र अजहर नि0 बक्सरिया थाना फरीदपुर जिला बरेली के कब्जे से 350 ग्राम मॉरफीन, एक टच स्क्रिन ओप्पो मोबाईल व प्लेटिना मोटर साइकिल तथा मो0 फैज पुत्र मुजफ्फर खां नि0 बागरगंज थाना किला जिला बरेली के कब्जे से 350 ग्राम मॉरफीन, एक टच स्क्रिन ओप्पो मोबाईल मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग सानू पुत्र नवल सुनार निवासी काकाटोला कब्रिस्तान की तरफ थाना बारादरी जनपद बरेली से मारफीन (हिरोईन) लेकर आते है तथा हाईवे किनारे बने होटल ढाबों पर सप्लाई करते है। दोनो अभियुक्तों न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।