झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी से मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की शिष्टाचार भेंट शाहजहांपुर। आज नई दिल्ली में झारखंड के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री संतोष गंगवार जी से मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 राज्यपाल श्री संतोष गंगवार के साथ विचार-विमर्श और उनके अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा भी की।