शाहजहांपुर/28.12.2021/ काकोरी कांड के अमर शहीदों के परिवार की स्थिति को जानने के मकसद से राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेंद्र श्रीवास्तव ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल खिरनीबाग स्थित उनके मकान को जाकर देखा। जनकारी दी गयी की मकान बिक गया है। इस मौके पर उन्होंने मकान खरीदने वाले परिवार से मकान के बारे में पूरी जानकारी की और बिस्मिल जी की स्मृतियों को ताजा किया। इसके उपरांत उन्होंने शहीदे वतन अशफाकउल्ला खां के घर पर प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे और परिवार जनों के साथ अशफाकउल्ला की यादों को ताजा किया और आशफाक उल्लाह खां की मजार पर जाकर श्रधांजलि अर्पित की।
उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन्ही वीर सपूतों के कारण आज हम लोग आजाद है। उन्होंने शहीद बिस्मिल के मकान बिक जानने पर चिन्ता जाहिर की । उन्होंने कहा कि कल दिनांक 29.12.2021 नवादा दरोबस्ट अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव में भी जायेंगे।
इससे पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ने विकास भवन सभागार में अधिकारियो के साथ आर0टी0आई निस्तारण के सम्बंध में बैठक की। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिये कि
आर0टी0आई के प्रकरण निर्धारित समय मे निस्तारित किये जायें। उन्होंने कहा है कि जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई सूचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। कहा है कि आम जन द्वारा सूचना अधिकार अधनियम के अंतर्गत मांगी जाने वाली सूचनाएं विन्दुवार व समयावधि में उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।