शाहजहाँपुर/ मुख्य विकास अधिकारी एस. बी. सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुयी जिसमे *लंपी वायरस* के प्रसार को रोकने एवं पशुओं का टीकाकरण किए जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शासन से तैनात किए गए नोडल अधिकारी डा पी के तिवारी भी मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। डा.पी.के.तिवारी ने लंपी वायरस से बचाव के विषय में जानकारी देते हुए पशुपालकों से अपील की कि साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा की घबराने की आवश्यकता नहीं है। बीमारी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं, पशुओं का टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाए जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा की यह बीमारी जानवरो से इंसानों में नहीं फैलती, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उपचार के विषय में भी जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बचाव एवं रोकथाम हेतु किए गए उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी दी। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।