शाहजहाँपुर। मदरसा नूरूल हुदा बिजलीपुरा, में आर0बी0एस0के0 नगरीय टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 332 बच्चों के स्वास्थ्य की जाॅच कर उनमें तमाम बीमारियों को चिन्हित कर इलाज के लिए पंजीकृत किया गया। मंगलवार को नगरीय स्वास्थ्य टीम के डाॅक्टरों ने मदरसा नूरूल हुदा बिजलीपुरा, शाहजहाँपुर के बच्चों के स्वास्थ्य की जाॅच की। स्वास्थ्य जाॅच के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 सुदीप शुक्ला ने बताया कि 37 बच्चों की नज़र कमजोर पाई गई उनको निःशुल्क चश्मा मिलेगा। 18 बच्चों में कान संबंधी दिक्कतें मिली। एक बच्ची एनीमिया से ग्रसित पाई गई खून की कमी वाली इस बच्ची को आयरन आदि की दवाएं दी गई। 19 बच्चों के दाँतों में सड़न मिली स्किन की बीमारी के पाँच बच्चों की दवाई दी गई। वहीं सात बच्चों में विटामिन ए की कमी पाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने कहा कि आर0बी0एस0के0 मदरसा छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों का व्यक्तिगत ध्यान रखें। बीमारियों के लक्षण होने पर मदरसे के शिक्षक को जानकारी दें ताकि आर0बी0एस0के0 कार्ड से उनका इलाज हो सकें। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डा0 मो0 यूसुफ खान, नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 आशीष सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 सुदीप शुक्ला सहित मदरसा स्टाफ मौजूद रहा।