शाहजहाँपुर ! हनुमतधाम पर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा घाट पर किये जा रहें निर्माण कार्य के बारे में जानकारी की गई, जिसमें निरीक्षण स्थल पर उपस्थित कायर्दायी संस्था के अधिकारी द्वारा अवगत कराते हुये बताया गया कि घाट के इन्ट्री गेट पर 15 मीटर का अवषेश कार्य रह गया है, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा अवषेश कायर् को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निदेर्षित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा घाट पर बने गमलों व ट्री गार्ड को पेन्ट कराये जाने के निदेर्ष देने के साथ-साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जो गमलें अभी अधूरे है उनको पूर्ण करने व जहाॅ पर ट्री गाडर् नही लगे है वहाॅ पर ट्री गाडर् लगाये जायें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा घाट पर बनी सीढ़ियों पर खुली लाइटें देखकर संबन्धित को निदेर्षित किया गया कि खुली लाइटो को तत्काल कवर्ड करा दिया जायें, जिससे आमजन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। घाट पर बने पाॅच प्लेटफार्म पर एस0एस0 ग्रील लगाये जाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त द्वारा घाट पर छोटे हाइट के पौधें लगाये जाने, घाट के पास ही नदी के किनारे जमी मिट्टी को लेवल कराने एवं घाट पर साफ-सफाई कराये जाने के विषेश निदेर्ष दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा संतोश कुमार शर्मा द्वारा को पक्का पुल (छोटी बिसरात) के पास नगर निगम द्वारा बेसहारा, बेघर व फुटपाॅथ पर सोने वाले व्यक्तियों के लिये बनवाये जा रहें आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा बन रहें आश्रय गृह में पानी की टंकी की सफाई कराये जाने व पानी की टंकी के ऊपर ढक्कन लगाये जाने हेतु संबन्धित को निदेर्षित किया गया। आश्रय गृह में खिड़कियों पर षीषे नही लगे पाये जाने पर निदेर्षित किया गया कि खिड़कियों पर शीशे लगाये जायें। आश्रय गृह में बनी सीड़ियों तथा फर्श पर पत्थर लगाये जाने हेतु संबन्धित को निदेर्षित किया गया। इसके साथ ही पूरे परिसर की विषेश रुप से सफाई कराये जाने के भी निदेर्ष दिये गये। उक्त निरीक्षणों के दौरान नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा के साथ जल निगम सी0एन0डी0एस0 के परियोजना प्रबधंक रघुवंष राम एवं कायर्दायी संस्था की टीम उपस्थित रही।