शाहजहांपुर। डाकअधीक्षक एस.के.अग्रवाल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर हरदोई एसके जैन व संचालन पोस्ट मास्टर अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
सहायक अधीक्षक डाकघर शाहजहांपुर सुमनेश कुमार ने अधीक्षक डाकघर अग्रवाल साहब के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा काफी कुछ सीखने को मिला ! सहायक अधीक्षक डाकघर हरदोई देवेंद्र सिंह ने कहा कि अग्रवाल साहब बहुत ही सौम्य और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है! ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के मंडलीय सचिव सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा डाक अधीक्षक अग्रवाल साहब का कार्यकाल काफी अच्छा रहा! हम आपके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना करते है। निरीक्षक डाकघर दक्षिणी अतुल मिश्रा, निरीक्षक डाकघर उत्तरी धर्मेंद्र कुमार,आनंद अग्रवाल,राजेश कुमार,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्य क्रम में संजीव गुप्ता, मिथिलेश कुमार, जीशान खां,विनय कटियार, राघवेंद्र प्रताप सिंह,देवेंद्र कुमार,जगदीश प्रसाद,विनोद मिश्रा रोहित पांडे शैलेश गुरजीत आ नहीं आद्या दीक्षित प्रत्यूष वत्सला खूब है वर्मा उमा मिश्रा राकेश सक्सेना अवस्थी देवेंद्र राकेश कुमार सक्सेना,वली मोहम्मद, रजनीश, जितेंद्र सिंह, अजय, संगीता, आशुतोष ,अमित यादव ,शशिकांत, अरविंद दीक्षित आदि उपस्थित रहे।