शाहजहाँपुर । बूम इन्टरटेनमेंट के तत्वावधान में डांसिंग सिंगिंग व अंताक्षरी प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन 9 जनवरी को गाँधी भवन में किया जायेगा। जिसका ऑडीशन कल 2 जनवरी को गाँधी भवन में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जनपदों से प्रतिभागियों के द्वारा सिंगिंग, डांसिंग, अंताक्षरी का ऑडिशन रखा गया है। कार्यक्रम के संरक्षक इरफान ने बताया कि कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के द्वारा किया जाएगा उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को डांसिंग, सिंगिन एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताओं का ऑडिशन गाँधी भवन के बाहर वाले हाल में दोपहर 2 बजे 5 सितंबर को किया जाएगा। जिसका फिनाले 9 जनवरी को गाँधी भवन प्रेक्षागृह में भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमे कई जनपदों के प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभाग करने आये सभी प्रतिभागियों से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में इसके लिए वालिंटियरो को लगाया जाएगा जोकि इस ओर विशेष निगरानी रख कोबिड 19 का पालन शक्ति से कराया जाएगा। कार्यक्रम के ऑर्गनाइज शिवांक गुप्ता ने बताया कि ऑडीशन में चयनित प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। डायरेक्टर संजोग अग्निहोत्री ने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को 9 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम फिनाले में मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी होनहार प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का यह महामुकाबला है। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के जज के रूप में जाने माने जजेज़ की उपस्थिति रहेगी।
इस अवसर पर इरफान हसन खान, शिवम गुप्ता, मोहम्मद इरफान, संजोग अग्निहोत्री, अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे आदि मौजूद रहे।