शाहजहाँपुर । वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सीवरेज एवं नगरीय जल निकासी योजना के अन्तगर्त मो. बहादुरपुरा एवं रौजा मठिया काॅलोनी में वाॅडी गाॅव के दोनो तरफ जल निकासी हेतु आर.सी.सी. नाला निमार्ण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों के द्वारा मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया। शिलान्यास कायर्क्रम में मंत्री द्वारा सभी को 2022 की शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि नगरवासियों की सुविधाओं के दृष्टिगत निमार्ण कार्य को कराया जा रहा है जिससे नगर में रह रहें किसी भी क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। नगर आयुक्त द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि क्षेत्र में कहीं पर जलभराव की स्थिति उतपन्न न हो, इसके दृष्टि गत क्षेत्रों में नाला निमार्ण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही कहा गया कि नाला निमार्ण के होने से विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से आमजन को राहत मिलेगी व क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी सुचारु रहेगी। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नाला निमार्ण के हो जाने से क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न नही होगी व पानी की निकासी सुचारु रहेगी। इसके साथ ही बताया गया कि नाला निमार्ण का कायर् कायर्दायी संस्था-कान्ट्रक्षन एण्ड डिजाइन सविर्सेज जल निगम द्वारा किया जाना है। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों के द्वारा आज नगर के मघई टोला क्षेत्र में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के अन्तगर्त निराश्रित पशुओं व नगर में घूमने वाले बेसहारा गौवंश के सरंक्षण के लिये एक और गौशाला का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कायर्क्रम में मंत्री सुुरेश कुमार खन्ना के साथ नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अधिशासी अभियंता निमार्ण आषीश त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी कमर्चारीगण तथा महानगर अध्यक्ष अरुण कमुार गुप्ता, नरेन्द्र मिश्रा, वैभव खन्ना, जाकिर हुसैन व सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें।