शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा ! नगर के युवा समाजसेवी अभिषेक आनंद ‘राजा ’सुपौत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता ललुआ (पूर्व विधायक) ने कटरा नगर के मेन बाजार रोड स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं को हलवा वितरित कर कटरा के सभी मंदिर के पुजारियों को साल उढ़ाकर किया सम्मानित। अभिषेक आनंद राजा ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों को सुख, शान्ति, समृध्दि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलमयी कामनाओं के साथ नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।