पंचायत भवन,अमृत सरोवर तालाब यह सरकार की दो योजनाऐं निर्रथक और चढ़ीं भ्रष्टाचार की भेंट । इन योजनाओं में सरकारी धन बरबाद करने के सिवा और कुछ नही । क्योंकि ग्राम सचिव पंचायत भवन में जाकर बैठता नही वह सिर्फ ब्लॉक में ही रहते हैं । अमृत सरोबर तालाब वह तो पहले से ही तालाब हैं । सिर्फ मेडबन्दी की जा रही है। वह भी जेसीबी मशीनों से । मनरेगा कार्ड धारकों के निवाला पर डाका डाला जा रहा है । अधिकारियों को मालूम होते हुये वह भी तमाशहीन बने हुये हैं । अमृत सरोबर तालाब का भारी भरकम बजट को बन्दर बाँट करने की तैयारी के सिवा कुछ नही। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी इन योजनाओं की हकीकत जानकर लें संज्ञान जिससे सरकारी धन बरबाद हेने से बचे । और राष्ट्र के विकास में यह धन लगे । जिससे देश विकसित बने ।