शाहजहांपुर कई दिनों से हो रही वर्षा की वजह से गर्रा एंव खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इन दोनो नदियों के निचले स्तर पर रहनें वाले आम नागरिको के आवास के आस पास पानी भरने की सम्भावना बढ़ गई है। जिसके दृष्टिगत नगर संतोष कुमार शर्मा द्वारा गर्रा नदी के किनारे निरीक्षण कर जलस्तर की स्थिति को देखा गया।निरीक्षण के दौरान नदी के निचले किनारों पर बसने वालें आम नागरिको को कोई असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी अप्रिय स्थिति के पूर्व ही नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 05842225437, मो0 नंबर-7355003882 तथा टोल फ्री नम्बर 1533 पर सम्पर्क करके अविलम्ब सहायता प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही यह भी अपील की गई कि जिन स्थलों पर जलस्तर बढ़ने की सम्भावना हो उस क्षेत्र के आम नागरिको को सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरा अजीजगंज, हनुमत धाम तथा नगर निगम कार्यालय के पास बने रैन बसेरा में निवास करने की व्यवस्था की गई है । जहाॅ वे रूक सकते है। इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थितियों में सुभाषनगर के एक विद्यालय को भी रैन वसेरा के रूप में प्रयोग करने की व्यवस्था की गई है। जिसमे सुविधा की दृष्टि से आम नागरिक रुक सकते है।साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर निगम के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आम नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेकर उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराये व किसी प्रकार की लापरवाही न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर क्षेत्र के राजघाट पुलिस चौकी, बरेली मोड़, अजीजगंज बंधा, ककरा, सुभाषनगर आदि का भी निरीक्षण किया गया।राजघाट पुलिस चौकी रोड पर टूटी सड़क को देखकर आवागमन को सुगम किये जाने के उद्देश्य से सड़क को तत्काल ठीक कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।अजीजगंज शराब भट्टी के पास टूटी सड़क को भी तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।