शाहजहांपुर लोई खेड़ा सद्भाव समिति रामापुर वरकतपुर के द्वारा नबबर्ष के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में तहरी भोज कार्यक्रम मनाया गया।इस पावन अवसर पर आसपास के सभी गांवों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हरि भक्तो ने गौशाला निर्माण पर भी व्यापक चर्चा की। सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद भोजन ग्रहण किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति मानवेंद्र सिंह चौहान, राजीव सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रियंक त्रिपाठी व अशोक श्रीवास्तव, पिंकू सिंह, सुदेश सिंह बिलंदापुर , दिनेश पाल अहमदनगर आदि हरि भक्तो ने भाग लिया।