शाहजहाँपुर। नवागत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज कोषागार पहुंच कर प्रातः 10ः00 बजे अपना पदभार ग्रहण किया, जनपद के सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री सिंह मूलतः प्रतापगढ़ जिले के निवासी है तथा 2012 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है, आप पूर्व में नगर आयुक्त बरेली, कानपुर इत्यादि व राज्य एवं शहरी विकास प्राधिकरण (सूडा) के निदेशक, विशेष सचिव नगर विकास जैसे महत्वपूण पदों पर अपनी प्रशासनिक भागीदारी दे चुके है। पदभार संभालने के बाद नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन और जनता की शिकायतों का पारदर्शिता के साथ त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। कोरोना की रोकथाम को लेकर कार्ययोजना बनाते हुए कारगर उपाय किए जाने की बात कही । जिलाधिकारी ने कहा हमारा शतप्रतिशत वैक्सिीनेशन का लक्ष्य रहेगा। उन्होने तत्काल कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.पी. गौतम से जिले में कोरोना के मामलों की व वैक्सिीनेशन से सम्बन्धित जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गिरिजेश कुमार चौधरी, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।