यूपी जनता पुकारती है अखिलेश आइए
कटरा विधानसभा की जनता पुकारती है राजेश भैया आइए
9 जनवरी, दिन रविवार को पूर्व विधायक माननीय राजेश यादव जी के नेतृत्व में विशाल जन सन्देश यात्रा(रोड शो) का आयोजन होगा यात्रा खुदागंज से शुरू होकर कटरा खैरपुर चौराहा से जैतीपुर से गढ़िया रंगीन होते हुए बुधवाना तक जाएगी यात्रा सुबह 10 बजे खुदागंज से शुरू होगी
आप सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर यात्रा को सफल बनायें