शाहजहाँपुर। आज सैकड़ो की संख्या में प्रर्दशन किया अपनी मांगो को लेकर प्रशिक्षुओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अबतक एक भी नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं दी गई है, 68500 व 69000 पद शिक्षा मित्रों के समायोजन के पद हैं नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रदेश में टेट सीटेट पास योग्य अभ्यर्थियों की संख्या बीस लाख से अधिक है। और उनके लिए एक भी शिक्षक भर्ती नहीं दी गई है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे में बताया था कि 51000 पद रिक्त हैं, इस हिसाब से 51000 रिक्त व 68500 के बचे हुए 17000 व तीन वर्षों में रिटायर होने बाले पदों को जोड़कर लगभग एक लाख शिक्षक पद रिक्त हैं प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में आचार संहिता के पहले 97000 पदों पर नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की प्रशिक्षुओं ने खिरनी बाग से लेकर विकास भवन तक रोड मार्च किया गया इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसके बाद प्रशिक्षु कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मिलने राजभवन की ओर चल दिए जहाँ पुलिस द्वारा उनके शहर में न होने की बात बताकर रास्ते में ही रोक लिया गया प्रशिक्षुओं द्वारा मिलने की मांग को मानकर पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के शहर में उपस्थित होने पर प्रशिक्षुओं की मुलाकात उनसे करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया लेकिन उन्होंने कहा कि अगर नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन शीघ्र नहीं आया तो और व्यापक स्तर पर बीजेपी का विरोध किया जाएगा।