योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए विभाग सेतु की तरह भूमिका अदा करता रहेगा : शर्मा
शाहजहाँपुर।नवागत जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। शीलेन्द्र कुमार शर्मा वर्ष 2018 के पी0सी0एस0 अधिकारी है। श्री शर्मा मूलतः आगरा के निवासी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने नव नियुक्त जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होने बताया कि सूचना विभाग का मूलतः कार्य सरकार की विकास परक योजनाओं को प्राथमिकता से जनता में प्रचारित प्रसारित करना है, सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न कार्याक्रमों व योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए विभाग सेतु की तरह भूमिका अदा करता रहेगा।
उन्होने पत्रकारो से वार्ता कर सरकार द्वारा दी जा रही पत्रकारों को सुविधाओं के बारे में जनकारी ली मीडिया व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही।