माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने सिहुरा के मजरा दिलीपापुर में स्थित गौशाला में हुई गाय की मृत्यु को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर लिखा पत्र
— माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी शाहजहांपुर, मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर को लिखा पत्र

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर की विधानसभा पुवायां क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक खुटार की ग्राम पंचायत सिहुरा के मजरा दिलीपापुर में स्थित गौशाला में दो गायों की मौत को लेकर माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी शाहजहांपुर, मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर को पत्र लिखकर उक्त गौशाला के गायों की दुर्दशा पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

पत्र के माध्यम से माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने बताया की जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड खुटार की ग्राम पंचायत सिहुरा के मजरा दिलीपापुर में स्थित गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति के संबंध में स्थानीय समाचार पत्रों में दिनांक 29 दिसंबर 2024 को प्रकाशित तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लापरवाही की सूचनाएं मिली हैं। जिसमें बीमार गायों को समय से इलाज न मिलने तथा सूखे चारे की वजह से गायों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है तथा कई गायें मरणासन अवस्था में पहुंच गई हैं। जिस कारण विगत दिवस उक्त गौशाला में दो गायों की मृत्यु भी हो गई है।

माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने विकासखंड खुटार की ग्राम पंचायत सिहुरा के मजरा दिलीपापुर में स्थित गौशाला में गायों की दुर्दशा पर संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।