थाना सदर बाजार की कैंट चौकी में आने बाले गांव मऊ खालसा के रहने बाले प्रताप सिंह का 17 वर्ष का बेटा वंश सिंह रात को खाना खाने के बाद घर से लापता हो गया। परिवार बालों ने डेढ़ घन्टे तक बेटे को हर जगह ढूंढा जब नही मिला तो लापता वंश के ममेरे भाई सूरज ने डायल 112 को फोन किया और बताया कि उसका ममेरा भाई वंश सिंह रात को खाना खाने के बाद से घर से गायब हो गया है। वंश को उसके किसी दोस्त का फोन आया था जिसके बाद वो घर से गायब हो गया डेढ़ घन्टे तक पूरे पारिवार ने ढूंढा लेकिन नही मिला। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी नम्बर 1343 गांव पहुंची और डायल 112 की गाड़ी पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार और चालक फूल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से लापता बच्चे को गांव के आस पास ही ढूंढना शुरु किया। लगभग एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गांव के पास ही खनौत नदी पर बने ओवर ब्रिज के नीचे से लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और वंश को उनके पारिवार को सौंप दिया । बच्चा मिलने के बाद माँ ने पुलिस का धन्यवाद दिया।