शाहजहाँपुर आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि अब “नमामि गंगे”प्रोजेक्ट में गंगा की 13 सहायक नदियों को भी शामिल कर लिया गया है इन 13 सहायक नदियों में 2 नदी रामगंगा व गोमती शाहजहाँपुर जनपद से प्रवाहित होती हैं।
जिला गंगा समिति के सदस्यों ने बताया कि जनपद के सभी 12 राजस्व ग्राम जो गंगा किनारे स्थिति है इन 12 गंगा ग्रामों में गंगा समिति की बैठक सम्पन होगई हैं तथा जो 2 नई जुड़ी नदियों के तटवर्ती गांवों में बैठक सम्पन करने की प्रक्रिया गतिमान है तथा गंगा आरती नियमित चल रही है।अब शहर की गर्रा व खन्नौत नदियों पर भी आरती की योजना है जिससे कि आम नागरिकों को नदियों के प्रति ज्यादा से ज्यादा जोड़ा व जागरूक किया जासके।जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश प्रताप सिंह ने चयनित 12 गंगा ग्रामों में घरेलू अपशिष्ट, जैव चिकित्सीय अवशेष, रासायनिक कृषि उर्वरक, कीटनाशक गंगा में ना पहुँचे की पुख्ता कार्य योजना बनाने व उसे लागू करने के निर्देश दिए।उन्होंने गंगा ग्रामों के अंतर्गत मृत पशुओं का सही निस्तारण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया,सामूहिक स्नान घाट बनाने,धोबीघाट की व्यवस्था कर गंगा के निर्मलीकरण हेतु ज़मीनी स्तर पर काम करने को कहा,उन्होंने नगरायुक्त महोदय से शाहजहाँपुर शहर की दोनों नदियों में शहर का जलीय अपशिष्ट ना जाए कि कार्य योजना बनाने को निर्देश दिए।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि चयनित 12 गंगा ग्राम में नदी किनारे ऑर्गेनिक फार्मिंग,व औषधीय पौधों के लिए एफपीओ काम कर रहा है जो किसानों को बीज,तकनीक, पैकिंग व बाज़ार उपलब्ध करा रहा है।जिलाधिकारी महोदय ने औषधीय पौधो व ऑर्गेनिक खेती को और बढ़ाने के निर्देश दिए,तथा बताया कि जलालाबाद व गंगा के बीच 250 बीघा जमीन का चिन्हीकरण किया जारहा है जिसमे ईको पार्क विकसित किया जाएगा जिसमें,जो शाहजहाँपुर के लिए पर्यटन की दृष्टि से अनन्यतम होगा। जिला पर्यावरण प्लान के अंतर्गत आगामी वन वृक्षारोपण सप्ताह 01 से 07 जुलाई के बीच मनाया जाएगा जिसमें सभी विभागों से रोपित किये जाने बाले पौधों की संख्या देने को कहा गया जिससे अधिक से अधिक पौधों को लगाया जा सके।जिलाधिकारी महोदय ने पिछली बार रोपित पौधों की संख्या व उनमें से कितने सजीव रहे भी जानकारी देने को निर्देशित किया व कहा कि जो पौधे रोपे जाएं उनकी देखरेख भी हो जिससे कि पौधे रोपड़ का उद्देश्य पूर्ण हो सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी,मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, नगरायुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा,जिला वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,सहित जिला गंगा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।