शाहजहांपुर ! आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शाहजहांपुर के नवागत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से कलेक्ट्रेट में शिष्टाचार भेंट की। मण्डल/जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मिला। महासंघ की तरफ से जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने चुनाव ड्यूटी से सम्बंधित वार्ता की।जिलाधिकारी की तरफ से सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनायें दी गयीं एवं कोरोना को देखते हुए सावधान रहने की सलाह दी गयी। महासंघ महामंत्री महेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को संगठन की रीति-नीति से परिचय करवाया।महासंघ की तरफ से जिलाधिकारी महोदय को संगठन की मासिक पत्रिका भेंट की गयी।प्रतिनिधिमण्डल में जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, जिला संयुक्त मंत्री अवनि दीक्षित, जिला सह-संगठन मंत्री उपेन्द्र गुप्ता,महानगर अध्यक्षा पूर्णिमा रस्तोगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।