शाहजहांपुर ! थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र मे सोमवार की शाम को भ्रमण करते हुए आरसी मिशन मिशन ने क्षेत्रवासियों को जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लाउडस्पीकर से जागरूक किया। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि मंगलवार यानी 11 जनवरी से अगर कोई भी कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। तो उसका एक हजार रुपए का चालान किया जाएगा। आपको बतादे कि उपरोक्त जागरूकता अभियान शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर चलाया गया है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है उसी क्रम में थाना रामचंद्र मिशन पुलिस द्वारा सोमवार की शाम को क्षेत्र में अभियान चलाकर आमजन को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई।