शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये *22 अभियुक्तों* को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की । जलालाबाद पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्राम याकूबपुर , ग्राम सराय साधो व खण्डहर चौकी क्षेत्र से छापामारी करके कुल 20 नफर अभियुक्तो / अभियुक्ताओं को अवैध शराब का निष्कर्षण, बिक्री करते तथा जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया। ग्राम याकूबुपर मे छापे मारी के दौरान अवैध शराब भट्टी चलाते समय गोपीचन्द्र पुत्र रामस्नेही , अभिषेक पुत्र सतीश , मोहित पुत्र गोपीचन्द्र , रंजीत पुत्र राजवीर , छोटे पुत्र जंजाली , राजवीर पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया गया मौके पर कब्जे से लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए मौके पर लगभग 600/- ली0 लहन नष्ट कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त ग्राम सराय साधो मे छापेमारी करके श्रीमती अनीता पत्नी शेर सिहं व श्रीमती आशा पत्नी सत्यपाल गिहार , श्रीमती मुनीशा पत्नी मुकेश , विमला पत्नी छोटे. पुष्पा पत्नी टिंकल, लीलावती पत्नी रामपाल को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से करीब 125 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा छापेमारी के दौरान ग्राम सराय साधौ मे अलग-अलग स्थानों पर 05 शराब भट्टिया , शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए जबकि मौके पर लगभग 1400 ली0 लहन नष्ट किया गया ।
ग्राम सराय साधौ मे जुआ खेलते हुए कुल 09 नफर अभियुक्तो क्रमशः जनक पुत्र रमेश संजय पुत्र रामकिशन गुप्ता नि0 मो0 मदन नगर थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , दिनकर पुत्र रमेश गिहार नि0 मो0 नौशारा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , अखिलेश गुप्ता पुत्र ओमकार नि0 मो0 प्रेमनगर थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , अनिल कुमार पुत्र भीमसैन नि0 मो0 प्रेमनगर थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , विशाल गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता नि0 मो0 नौशारा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर ,अतुल पुत्र राजेन्द्र नि0 मो0 बाबूनगर कस्बा व थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , रामऔतार पुत्र मागे लाल नि0 मो0 गाधीनगर थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर , व सचिन पुत्र रामबाबू नि0 नौशारा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर को जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया मौके से 26500/- रुपये नगद , 09 मोबाईल फोन , 03 मोटरसाईकिल , 02 स्कूटी बरामद हुई ।इसके अतिरिक्त एक जिला बदर अपराधी शाहनूर पुत्र पुत्तन नि0 मो0 गौसनगर थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 0 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम मे जलालाबाद थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं ,उ.नि. राजवीर सिहं ,अमित कुमार,जितेन्द्र कुमार,है.का.रनवीर सिह,का. ज्ञानेन्द्र यादव मौजूद रहे।