षाहजहाॅपुर श्री सुषील कुमार रस्तोगी के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री आषुतोश तिवारी द्वारा राजकीय बालगृह बालक षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण व राजकीय बालगृह बालक में ही एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता षिविर का आयोजन भी किया गया। षिविर के दौरान सचिव द्वारा उपस्थित बच्चों को उनकी षिक्षा के सम्बन्ध में प्रेरित किया गया और उनकों षिक्षा के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बालगृह बालक षाहजहाॅपुर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों की काउन्सिलिंग रेगुलर नही हो रही है और न ही काउन्सलर रेगुलर आ रहें है। निरीक्षण के दौरान बच्चों के कपड़े गन्दें पाये गये। इस सम्बन्ध में अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि बच्चों को स्वच्छ वस्त्र तथा उनकी समुचित साफ सफाई का विषेश ध्यान रखा जाये। तथा नियमित रूप से सभी बच्चों की काउन्सिलिंग करायी जाये। रसोईघर का निरीक्षण करने पर भोजन की गुणवत्ता अच्छी पायी गयी तथा भोजन में दाल चावल, रोटी बनी हुयी थी। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा कुछ बच्चों से उनके माता पिता पता रिस्तेदार आदि के बारे में पूछा गया तो कुछ बच्चों द्वारा अपने पते व अपने रिस्तेदारों के बारे मे बताया गया जिसके सम्बन्ध में अधीक्षक से पूछने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा उन बच्चों के लिये कोई कार्यवाही नही की गयी है। जो कि घोर लापरवाही का विशय है। जिसके सम्बन्ध में अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि वे षीघ्र अतिषीघ्र उन बच्चों के बारे में पत्राचार करके उनको घर भेजने की प्रक्रिया षुरू की जाये। इसके उपरान्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 181 महिला हेल्प लाइन सेन्टर स्थित नवादा इन्देपुर का निरीक्षण किया जहाॅं पता चला कि यहाॅ पर दो महिलाये उपस्थित है जिसमे एक महिला की दिमाकी हालत ठीक नही है। निरीक्षण के दौरा वहाॅ की अच्छी नही पायी गयी।
उक्त दोनो स्थानों पर साफ सफाई व अन्य के बारे में चेतावनी दी गयी कि अगले निरीक्षण तक उपरोक्त त्रुटियों का निवारण षतप्रतिषत होना चाहियें अन्यथा की स्थिति में आप लोगों के विरूध कठोर एवं अनुषासनात्मक कार्यवाही की