शाहजहांपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक प्लाटर ने जमीन बेचने के नाम पर एक महिला से एक लाख 35 हजार रूपये ठग लिए। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर महिला ने थाना कोतवाली में प्लाटर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और प्लाटर ने रूपये बापस करने का समय मांगा। समय पूरा होने के बाद भी उक्त प्लाटर ने महिला को ठगी के रूपये बापस नहीं किए। महिला ने आज एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर उक्त प्लाटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मतानी निवासी रजनी मिश्रा पत्नी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि उन्होंने वर्ष-2018 में मोहल्ले के ही अवनीश से एक प्लाट करीब दो लाख रुपए में खरीदा था। जिसका एक लाख रुपये देकर अवनीश से बैनामा भी कराया। बैनामे में 35 हजार रुपये और खर्च हुए। महिला का आरोप है कि अवनीश ने जिस जमीन का बैनामा किया था, वो जमीन अवनीश की ही नहीं थी। धोखाधड़ी होने पर रजनी ने प्लाटर अवनीश के खिलाफ थाना चौक कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद प्लाटर ने कुछ लोगों की मदद से महिला पर दबाब बनाया और 10 हजार रुपये देकर चार माह में बाकी रुपये देने की बात कहकर समझौता कर लिया। रजनी ने बताया कि चार माह पूरे होने के बाद प्लाटर रुपये देने से इंकार कर रहा है। बताया कि गुरुवार को अवनीश के घर बकाया रुपये मांगने पहुंची, तो अवनीश ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने का प्रयास किया। आज पीड़ित महिला अपने पति और छह साल की बेटी के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी सिटी से शिकायत कर उक्त प्लाटर से बकाया रुपये दिलाने और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।