शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुराने जिला अस्पताल में किए जा रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाई जाए। महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग डेस्क लगाए जाएं । सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें। भीड़भाड़ एरिया में जाने से बचे व सामूहिक दूरी बनाए रखें। श्री सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है 15 से 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन और निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जीआईसी कॉलेज के एक छात्र से बात की एवं निर्देश दिए कि जीआईसी कॉलेज में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए। जिससे 15 से 18 वर्ष की सभी बच्चे जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवा सकें। इसी क्रम में उन्होंने लोधीपुर व हुसैनपुरा में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। लोधीपुर में वैक्सीनेशन हेतु एक ही एएनएम होने पर उन्होंने स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। महिला व पुरुष के लिये सेपरेट डेस्क लगाने को कहा उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। हुसैनपुरा में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्होंने 15 व 18 वर्ष के कितने बच्चों को वैक्सीनेशन हो चुका है कि जानकारी ली , साथ ही यह भी जानकारी ली के सेकंड डोज कितनी लग गई है। उन्होंने सेकंड डोज लगाने पर फोकस करने को कहा।