तिलहर क्षेत्र के सपा सम्भावित प्रत्याशियों ने जताया नेर्तत्व के फैसले पर एतराज मुजीब खान शाहजहाँपुर / तिलहर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर प्रदेशीय नेर्तत्व द्वारा उन्हें तिलहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर पिछले कई वर्षों से समाजवादी की सेवा कर रहे और क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे सम्भावित प्रत्याशियों ने सपा नेर्तत्व की नीति पर सवालिया निशान लगाते हुए विरोध में एक बैठक सत्यम इम्पीरिया में आयोजित की ।
बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के 14 सम्भावित प्रत्याशियों ने कहा कि हम सभी लोगो ने तन मन से समाजवादी की सेवा की और सभी लोगो ने तिलहर क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया था सपा नेर्तत्व द्वारा सभी को आश्वस्त किया था कि पार्टी टिकट सपा के ही सिपाही को देगी लेकिन पूरे पांच वर्ष सत्ता की मलाई चाटने वाले दल बदल कर अपने को सुरक्षित करने के लिहाज से सपा में शामिल हुए बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा को प्रतयाशी बनाकर हम सभी समाजवादियों को गहरा आघात पहुचाया है जिसके कारण आज हम सभी सम्भावित प्रत्याशियों ने एक बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की है यदि सपा नेर्तत्व अपना फैसला नही बदलती तो शीघ्र ही हम सभी कोई बड़ा फैसला लेंगे और सपा प्रत्याशी रोशन लाल का कड़ा विरोध करेंगे।
बैठक में तिलहर क्षेत्र से सपा के संभावित प्रत्याशी सौरभ सिंह गांधी अजयपाल सिंह राजीव वर्मा मोहम्मद रफी अब्दुल कादिर खान प्रदीप कुमार मुन्ना (पूर्व विधायक पुत्तू सिंह के पुत्र) डाक्टर नवनीत यादव सुखवीर सिंह दिव्यांश कोविद सिंह राजेश कुमार गुप्ता जितेंद्र वर्मा डाक्टर रागिनी संजीव सिंह मौजूद रहे ।