शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के ईएमएस साफ्टवेयर के जरिए ईवीएम,वीयू,सीयू वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन सभी आरओ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया है।आपको बताते चलें जिले निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस के स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखी हैं।ईवीएम-वीवीपैट रैंडमाइजेशन का तात्पर्य कि विधानसभावार ईवीएम को आंवटित किया जाना होता है।
सभी आर ओ व ए आर ओ मौजूद रहे।