गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली 16 साल की बैडमिंटन स्टार तसनीम मीर ने वो कर दिखाया है, जो अब तक ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भी नहीं किया. तसनीम जूनियर कैटेगरी की शटलर हैं। वे अंडर-19 की वुमन्स सिंगल्स कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बन गई हैं।जूनियर खिलाड़ी रहते हुए यह उपलब्धि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत कोई भी भारतीय महिला शटलर हासिल नहीं कर सकी थीं। तसनीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली जूनियर महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग 2011 में शुरू हुई, तब साइना इसमें इलिजिबल नहीं थीं।जबकि सिंधु वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं।
ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना ही सपना उपलब्धि हासिल करने के बाद तसनीम मीर ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की तरह आगे बढ़ने की कोशिश में हूं ।सीनियर लेवल पर अगले ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने के लक्ष्य से प्रैक्टिस जारी रखूंगी।’2017 में तसनीम ने हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद अकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की, जहां वह तीन साल तक रहीं। वह 2020 में गुवाहाटी में असम बैडमिंटन अकेडमी में शिफ्ट हो गईं। यहां उनके मिक्स्ड डबल पार्टनर अयान राशिद पहले से ही ट्रेनिंग ले रहे थे। तसनीम बताती हैं, ‘मैं अपने पार्टनर के साथ ट्रेनिंग लेने के लिए यहां आई थी और अब यहीं ट्रेनिंग जारी रखना चाहती हूं।’वहीं, तसनीम के पिता इरफान मीर ने बताया कि बेटी ने छह साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। तसनीम ने अब तक अलग-अलग कैटेगरी में 22 टूर्नामेंट जीते हैं। सिंगल्स में दो बार एशियन चैम्पियन भी रही हैं।
Irfan Zibran