-अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड, आधा दर्जन निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद-शाहजहांपुर -आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण कराने के दृष्टिगत थाना रामचन्द्र मिशन की पुलिस टीम द्वारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि मे 02 अभियुक्तो हरप्रीत सिंह ,हरपाल सिंह को सरदार खां का बन्द भट्टा मो0 ताहवरगंज से भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण व 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार किये गये हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह नि0 मकान नं0 55/1128 सेक्टर H, L.D.A. कालोनी कानपुर रोड थाना आसियाना जनपद लखनऊ व हरपाल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह नि0 ग्राम मोहनपुर थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी है।बहीं पकडे गये अभियुक्तो ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि हरप्रीत सिंह उपरोक्त लखनऊ का मूल निवासी है वह पहले भी आसियाना थाना लखनऊ से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के आरोप मे जेल जा चुका है । हरपाल सिंह से उसकी दूर की रिश्तेदारी है विगत काफी समय से वह लखनऊ से तमंचे का सामान लेकर यहाँ पर हरपाल सिंह के पास आता था तथा फिर वहाँ पर रखे शस्त्र बनाने के उपकरण लेकर हम दोनो कही सुनसान स्थान देखकर रात्रि के समय तमंचा बनाते थे तथा 8-10 तमंचा तैयार करके हरपाल सिंह को देकर हरप्रीत वापस लखनऊ चला जाता था तथा फिर आवश्यकता होने पर लखनऊ से सामान लेकर आता था ।दिनांक 20.01.22 की शाम को हरप्रीत बस से यहाँ पर आया तथा रास्ते से मो0सा0 से उचौलिया के पास हरपाल सिंह मिल गया हरपाल ने पहले ही शाहजहाँपुर आकर आउटर साइड मे बन्द व सुनसान पडा यह भट्टा देख लिया था तो हम लोग उचौलिया से सीधे सामान लेकर यहाँ पर आ गये । रात्रि के समय एकान्त मे तैयार नाल, बॉडी आदि से तमंचे बना रहे थे और सुबह तक काम करते हुए 3-6 के आस-पास हम लोग यहाँ से चले जाते लेकिन उससे पहले ही पकडे गये । पकडे गये अभि0गण से और गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके द्वारा बेचे गये असलहो की जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीमः-थाना रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार
,रोहित कुमार प्रभारी एस.ओ.जी,उ0नि0 महेश सिंह थाना रामचन्द्र मिशन,मु0आ0 अमरजीत सिंह एस.ओ.जी.,उदयवीर एस.ओ.जी.,मु0आ0 अरविन्द कुमार एस.टी.एफ लखनऊ,का0 रविन्द्र कुमार एस.टी.एफ लखनऊ
,एस.ओ.जी.कां.प्रभात ,दिलीप हैदर,का0 संजीव सर्विलांस,का0 अजय सर्विलांस मौजूद रहे।