बस्ती। स्वामी दयानन्द विद्यालय सुर्तीहट्टा बस्ती में आजाद हिन्द फौज के प्राण व भारत माता के सच्च सपूत सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गयी जिसमें शिक्षकों द्वारा उनके चरित्र की विशेषताओं को बताया गया। इस अवसर पर आदित्य नारायण गिरि ने नेताजी को देश का सच्चा सपूत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया। शिक्षक अनूप कुमार त्रिपाठी ने नेता जी को क्रांतिकारियों में सर्वोच्च बताया। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने इंडिया गेट पर नेता जी की प्रतिमा का अनावरण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि नेताजी ने अपने देश के लिए जन-जन से सहयोग लेकर देश को आजादी दिलाई और अपना खोया हुआ गौरव देश को वापस दिलाया। समाज के हर वर्ग के लिए उनका चरित्र एवं ज्ञान तथा संगठन की संयोजन युक्ति अनुकरणीय है। पतंजलि योग समिति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर आर्य समाज गाॅधी नगर बस्ती में सामूहिक योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न योग कक्षाओं के साधकों ने हिस्सा लिया। योग शिक्षक सुभाष चन्द्र वर्मा ने साधकों को प्राणायाम, आसन और यौगिक जौगिंग के 12 व्यायामों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर दिनेश मौर्य, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, देवव्रत आर्य, राधा देवी, संतोष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।