23 जनवरी 1897 को पश्चिम बंगाल के कटक में जन्में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज 125 जयंती है, उनकी जयंती को देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, उनकी जयंती के अवसर पर एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सुभाष नगर चौराहा पर लगी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर एहसास के प्रबंधक असलम खां कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सेनानी सुभाष चंद्र बोस जी ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था, ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग में उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।आज राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और समर्पण को याद और सम्मान करने के साथ उनके आदर्शों तथा विचारों को आत्मसात करने का दिन है। महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को शत -शत नमन ।इqस मौके पर प्रदेश प्रबंधक असलम खां , प्रदेश सचिव ममनून खां, ज़िला अध्यक्ष मुमताज़ अली, मंडल प्रभारी फहमीन खां ,ज़िला महासचिव सईद अंसारी , ज़िला संरक्षक मो. आमिर , ज़िला सचिव कामरान खां मौजूद रहे।