संत गाडगे सेवा आश्रम संस्थापक अध्यक्ष विशनु कनौजिया सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद शाहजहांपुर/समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रामवीर कनौजिया ने सोमवार को पुवायां विधानसभा क्षेत्र के पुवायां नगर, सतवां, आंवा , फरेंदा बरा, गांवों में क्षेत्रीय भ्रमण कर समाजवादी पार्टी पुवायां विधानसभा प्रत्याशी उपेंद्र पाल सिंह के समर्थन में वोट मांगे इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से उपेंद्र पाल सिंह को वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की उन्होंने कहा आज चाहे 108 आपातकालीन सेवाएं हो निशुल्क इलाज हो चाहे कानून व्यवस्था के तौर पर हंड्रेड डायल हो यह सभी सेवाएं समाजवादी पार्टी की देन है उन्होंने कहा सपा की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मां बहनों को समाजवादी पेंशन योजना देने का काम किया गया जो भाजपा सरकार आते ही बंद कर दी गई माताओं बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना थी उन्होंने कहा भाजपा सरकार जब से आई है तब से किसान नौजवान व्यापारी सभी परेशान हैं और समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं भ्रमण के दौरान समाजवादी पार्टी जिला सचिव रामवीर कनौजिया, कमल भारती, सुरेश कनोजिया, कमलेश राठौर, संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनु कनौजिया मौजूद रहे