फ़ोटो जॉर्नलिस्ट / अधीश कुमार* लखनऊ में आयकर विभाग की टीम ने कई कारोबारियों के घर छापामारी की है। इसमें दो ठिकानों से करीब 3 करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई है। छापेमारी देर रात तक चलती रही। दो कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार रकाबगंज इलाके में दो कारोबारियों सहित कुल चार लोगों के ठिकानों पर छापामारी की गई है। इसमें एक ठिकाने से 2.70 करोड़ रुपए और दूसरे ठिकाने 30 लाख रुपए मिले। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गोंडा में 65 लाख रुपए की बरामदगी के दौरान ही लखनऊ के कुछ कारोबारियों के बारे में सुराग मिला था। पता चला था कि ये कारोबारी हवाला व्यवसाय से जुड़े हैं। इसी सुराग के आधार पर आयकर विभाग ने इन कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी की। सूत्रों का कहना है कि छापामारी के दौरान आयकर विभाग को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन जानकारियों के आधार पर जल्द ही प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी छापेमारी की जा सकती है।