शाहजहाँपुर -UP/ 73वां गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया से मनाया गया । जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया याद । पुलिस लाईन मैदान में भव्य परेड का आयोजन किया गया । उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित । देश भक्ति गीत पर बच्चों ने सबका मन मोह लिया । गणतंत्र दिवस पर पार्क में बच्चों ने की जमकर मौज मस्ती । बच्चों ने ट्वाय ट्रेन और झूलों का लिया आन्नद । जिला गन्ना भवन में झण्डा रोहण कर जिला गन्ना अधिकारी ने मनाया गणतंत्र दिवस । नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों को किया गया चालू ।