बस्ती। गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे के साथ प्रभात फेरी, जयघोष, मिठाई की चाहत बच्चों को पर्व मनाने की उत्सुकता को बढ़ा देती है। इसके लिए बच्चों को राष्ट्रीय उत्सवों का इन्तजार रहता है पर इस वर्ष कोरोना ने जब उनके इरादों पर पानी फेर दिया तो बच्चे खुद ही झंडा लेकर अपनी गलियों में बिना किसी डर के निकल पड़े। इसे देखकर समाज के कुछ लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। सुर्तीहट्टा मुहल्ले के बच्चे लगभग पन्द्रह की संख्या में सड़क पर भारत माता की जय और छब्बीस जनवरी अमर रहे के नारे लगाते हुए पूरे मुहल्ले के चक्कर लगाते दिखे। इसी कड़ी में स्वामी दयानंद विद्यालय सुर्तीहट्टा में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ओंकार आर्य ने कहा कि हम सब गणतंत्र की एक इकाई हैं और भारतवर्ष को मजबूत करने की एक कड़ी हैं। हमें पूरे समर्पण के साथ इसके संविधान को मनाने व मनवाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कहा कि राष्ट्रीय त्यौहार हमे एकजुटता का संदेश देते हैं जिससे प्रत्येक भारतीयों को अपने आप पर गर्व महसूस होता है। हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अदित्यनारायन गिरि ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दिनेश मौर्य, नितेश कुमार,अरविन्द श्रीवास्तव, अनिशा मिश्रा, श्रेया, अंशिका पाण्डेय, राधा रामरती, फूलमती आदि सम्मिलित रहे।
गरुण ध्वज पाण्डेय