आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग के लिए 400 मीटर की दौड़,बालिका वर्ग के लिए 200 मीटर की दौड़,बालक वर्ग के लिए कबड्डी,वालीबॉल एवं बालिका वर्ग के लिए खो खो खेलकूद आदि आयोजित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अमीर सिंह प्रधानाचार्य( स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज) ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उसके पश्चात बालिका वर्ग 200 मीटर की दौड़ में शांभवी ने प्रथम, मांडवी ने द्वितीय ,एवं आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त ।किया बालक वर्ग ने400 मीटर की दौड़ में अर्जुन ने प्रथम स्थान , मोज्जम ने द्वितीय एवं विकास अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा उसके पश्चात खो-खो बालिका वर्ग में सरही की टीम ने विजेता एवं रौसर कोठी की टीम उप विजेता रही ।तथा कबड्डी बालक वर्ग में भावलखेड़ा की टीम विजेता एवं सरही की टीम उपविजेता वालीबॉल बालक वर्ग मैं हथौड़ा की टीम विजेता एवं रोजा की टीम उपविजेता रही प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि मेजर अनिल मालवीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं रेफरी श्रुति धीमान ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका कबड्डी कोच
प्रिया श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं प्रियंका , शिवा , आदि बच्चो ने प्रतिभाग किया ।
विकासखंड भावलखेड़ा