शाहजहांपुर। पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने खुटार में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय फीता काटकर उद्घाटन किया। पुवायां विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह के खुटार चुनाव कार्यालय का पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रत्याशी उपेंद्र पाल सिंह को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने वहाँ पर उपस्थित सभी सम्मानित लोगो व पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव में डट जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान पुवायां विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज त्रिवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह उर्फ छोटे भैय्या, आशीष कुमार सिंह उर्फ डब्बू भैया, सपा ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह, सुधीर त्रिवेदी, नितिन मिश्रा, रामप्रकाश शुक्ला, रामवीर कनौजिया, शिवकुमार, ब्रह्मानन्द मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, अमर शुक्ला, सत्यम, शिवम शुक्ला, तुषार, रामसिंह वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।