-धोखाधडी से ए0टी0एम0 कार्ड बदलकर ग्राहको के खाते से पैसे निकलाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 01 सदस्य को किया गिरफ्तार 06 ए0टी0एम0 कार्ड बरामद
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव मस्सा सिंह, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में व जयशंकर सिंह, थानाध्यक्ष जलालाबाद के नेतृत्व मे थाना जलालाबाद पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 28/01/2022 को मुकदमा वादी मिहीलाल वर्मा पुत्र भगवान दयाल नि0 ग्राम कोठा मन्झा थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर ए0टी0एम0 से पैसे निकालने के लिए घर से जलालाबाद आया था । तहसील रोड पर लगे हाईटच ए0टी0एम0 मशीन मे रुपये निकालने के लिए ए0टी0एम0 कार्ड ए0टी0एम0 मशीन मे लगाया दूसरा ए0टी0एम0 कार्ड उसके हाथ मे था । तभी दो व्यक्ति ए0टी0एम0 कमरे मे आये औऱ कहने लगे जल्दी पैसे निकालो मुझे जल्दी है । और उसके ए0टी0एम0 कार्ड का पासवर्ड पूछकर बैलेस देखा और बैलेस की पर्ची उसको बैलेस देख लेने के लिए दी । जब वादी पर्ची को पढने लगा इतने मे उसका ए0टी0एम0 कार्ड निकालकर अपना ए0टी0एम0 कार्ड मशीन मे लगा दिया । जब वादी पर्ची मै बैलेस पढ रहा था उसी समय दोनो व्यक्ति तेज कदमो से ए0टी0एम0 से वादी के ए0टी0एम0 कार्ड लेकर निकल गये जब मुकदम वादी द्वारा देखा की वह व्यक्ति उसके ए0टी0एम0 कार्ड ले गये और अपना कार्ड छोड कर मौके से भाग गये । तो उसके द्वारा तेजी करते हुए मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियो की मदद से उन दोनो मे से एक व्यक्ति को पकड लिया दूसरा व्यक्ति सिल्वर रंग की डी0एल0 नम्बर इंडिका कार से मौके से फरार हो गया ।जिसके सम्बन्ध मे वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 102/22 धारा 406/411/420 IPC पंजीकृत करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि इनका अन्तर्राज्जयीय ए0टी0एम0 ठगी का एक गिरोह है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गरीब अनपढ लोगो के ए0टी0एम0 बदलकर पैसा निकालने व ठगी का काम करते है । बब्लू उपरोक्त की दिनांक 27/01/22 को कन्नोज मे पेशी थी । आज पेशी के बाद वह मानपाल के साथ दिल्ली नम्बर की सिल्वर रंग की इंडिका गाडी से दिल्ली के लिए जा रहे थे । रास्ते मे बब्लू व मानपाल ने योजना बनाई और ए0टी0एम0 के पास मुकदमा वादी से उसके ए0टी0एम0 कार्ड धोखे से ले लिए औऱ मौके से भागने लगे उसी समय बब्लू उर्फ अजय उपरोक्त को मुकदमा वादी द्वारा पुलिस की मदद से पकड लिया गया । बब्लू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अभी तक कम से कम 200 घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है।वह अलीगढ , कासगंज , कन्नोज व बुलन्दशहर आदि जनपद मे जेल भी जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दी गयी जानकारी व बरामद ए0टी0एम0 के सम्बन्ध मे जाचं कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम बब्लू उर्फ विजय पुत्र रामवीर सिहं नि0 ग्राम प्रहलादपुर थाना सोरो जिला कासंगज बताया जिसके कब्जे से 06 अदद ए0टी0एम0 कार्ड विभिन्न बैंको के बरामद हुए पूछताछ मे बब्लू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2019 मे दिल्ली गया था जहाँ उसने औला व उबर गाडी चलायी उसी समय वह मानपाल व देवेन्द्र नि0 सोरो कासगंज नामक व्यक्ति के सम्पर्क मे आया उन्ही से उसने यह काम सीखा है।
वर्तमान मे देवेन्द्र गाजियाबाद जेल मे बन्द है मानपाल के साथ दिल्ली के अन्य 3 व्यक्ति भी यह काम करते है । जो वर्तमान मे देवेन्द्र के साथ जेल मे बन्द है । बब्लू उर्फ अजय उपरोक्त अभी दिनांक 22 जनवरी को जेल से जमानत पर आया है । ये लोग ए0टी0एम0 के पास खडे होकर गरीब अनपढ लोगो के आने की प्रतिक्षा करते है तथा ए0टी0एम0 मे चले जाते है औऱ निकासी के समय NO का बटन दबा देते है जिससे पैसा नही निकलने वाला ग्राहक मजबूर होकर इन लोगो से मदद मागता है उसी समय ये उसका ए0टी0एम0 ले लेते है । तथा अपने पास पहले से मौजूद उसी बैक का ए0टी0एम0 कार्ड ग्राहक को लोटाते है औऱ तुरन्त ही ए0टी0एम0 से बाहर निकल कर फरार हो जाते है । चूकि यह लोग ग्राहक का पासवर्ड व पिन पहले ही नोट कर चुके होते है और धोखा धडी करके ए0टी0एम भी ले लेते है । अतःदूसरी जगह जाकर उसके खाते से रकम निकाल लेते है।
इसी क्रम मे आज जब वादी का ए0टी0एम0 कार्ड बदल कर जा रहे थे उसी समय वादी मुकदमा को शक हो गया औऱ उसने शोर गुल मचाते हुए मुख्य चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियो की मदद से एक व्यक्ति बब्लू उर्फ अजय उपरोक्त को पकड लिया जबकि दूसरा मास्टर माईन्ड/सरगना मानपाल भागने मे सफल रहा।
इस मौके पर जलालाबाद थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं,
व0उ0नि0राजवीर सिहं सहित आदि लोग मौजूद रहे।