शाहजहांपुर l नगर आयुक्त महोदय संतोश कुमार शर्मा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर धड़कन है स्वच्छ भारत की‘‘ अभियान के तहत नगर में चलाये जा रहें विषेश स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु नगर निगम से अधिकारियों व कर्मचारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें नगर आयुक्त महोदय द्वारा बनाये गये सभी नोडल अधिकारियों को विषेश निर्देष देते हुये कहा गया कि नगर में सफाई व्यवस्था के कार्य को अधिक अच्छा बनाये जाने के लिये नियमित रुप से सफाई के कार्य का निरीक्षण करेगें एवं अपनी देखरेख में सफाई कार्य, चूना छिड़काव् का कार्य, कूड़ा उठान का कार्य, सेनेटाइजेषन के कार्य को करायेगें। साथ ही निर्देषित किया गया कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने वार्ड की नालियों की नियमित रुप से सफाई अपनी देखरेख में करायेगें। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देष दिये गये कि जनसामान्य को कूड़े के पृथक्कीकरण हेतु जागरुक किया जायें। दिये गये निर्देषों के क्रम में नामित नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता सहित अन्य नोडल अधिकारियों के द्वारा आज दिनांक 29.01.2022 को अपने-अपने से सम्बन्धित वार्ड के मो0- रामनगर कॉलोनी, जलालगनर, एमनजई जलालनगर, बिजलीपुरा, महमंद गढ़ी, तिराही, वाजिदखेल, रोषनगंज, सराय काईयां, रोजा, बाडूजई, तेलटंकी, युनुसखेल, बंगष, मदराखेल, वर्कजई, सदर बाजार, लोधीपुर, गौहरपुरा, खलीलषर्की, भारद्वाजी, मामूड़ी, हद्दफ चौकी, ककरा, महमंद जलालनगर, प्रताप इन्कलेव एवं अन्य क्षेत्रों में उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहें सफाई का कार्य, कूडे़ उठान व चूना छिड़काव् के कार्य को अपनी देखरेख में वृहद् स्तर पर कराया गया। सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता के द्वारा नगर क्षेत्र के सफाई जोन-5 के प्रताप इन्कलेव में नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा विषेश स्वच्छता अभियान के तहत कराये जा रहें सफाई के कार्य का निरीक्षण कर अपनी देखरेख में सफाई के कार्य को कराया गया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी सहायग नगर आयुक्त के द्वारा जनसामान्य को कचरे के ठोस प्रबंधन हेतु जागरुक कर अपील की गई कि नगर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई में सहयोग प्रदान करें।