डायरेक्टर मोहम्मद आफाक की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने रास्ता लेने के लिए पीड़ित विधवा महिला के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर महिला के लेट्रिन व बाथरूम को उखाड़ दिए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित विधवा महिला ने 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी जिसमे पुलिस ने पीड़ित महिला के पक्ष को ही उठाकर थाने बैठा दिया।जिसका लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष व्याप्त करते हुए एसडीएम कार्यालय आकर एक शिकायती पत्र दिया है।

आपको बता दे मामला कोतवाली बुढाना के गांव इटावा का है जहां पीड़ित विधवा महिला ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ आकर एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा बेटा बाहर श्री नगर में सीआरपीएफ में नोकरी करता है जिसका फायदा उठाकर चौड़ा रास्ता लेने के लिए गांव के दबंग उत्तम पुत्र इंद्रपाल,इंद्रपाल पुत्र बीजा अपने साथ छ:दबंग युवको को लेकर आया और बच्चों व मेरे साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की ओर मकान के साथ 25-30 साल से बने लेट्रिन व बाथरूम को उखाड़ दिए ओर जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गए वही पीड़ित विधवा महिला के परिजन हरेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि अगर इंसाफ नही मिलता तो हम यहां से पलायन कर चले जायेंगे।जब इस संम्बध एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया संबंधित थाने को लिखा गया हैं कि दोनो पक्षो को बुलाकर शांति बनाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाए।