शाहजहांपुर। विकास खंड खुटार की ग्राम पंचायत अटकोना निवासी हरनाम सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में आय व्यय के सम्बन्ध में जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचनाओं को देने में विकास खण्ड खुटार के सम्बधित अधिकारी पोल खुलने के डर से टाल-मटोल कर रहे हैं।ची सूचनाओं को पाने के लिए डेढ़ बर्ष से आफिसों के चक्कर लगाकर अपनी चप्पलें घिस रहा है।अधिकारी आधी-अधूरी सूचनाओं को देकर जन सूचना अधिनियम के नियमों का मजाक बना रहे हैं।
हरनाम सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा 4 /09/19 को ग्राम पंचायत में कराएं गए कार्यों की सूचना सम्बन्धित अधिकारियों से मागी थी कोई भी जबाब ना मिलने पर 18/10/19 को रिमाइंडर भेजा गया फिर 01/11/19 को अपीलीय अधिकारी से प्रथम अपील की गई फिर भी सूचना ना मिलने पर 27/11/19 को द्वितीय अपील की जिसके बाद जांचों के भय से खाना पूर्ति करते हुए आधी-अधूरी सूचना ग्राम विकास अधिकारी ने डाक द्वारा प्रोवाइड कराई।विडंबना यह है कि लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी याची पूर्ण सूचना पाने के लिए दर-दर भटक रहा है अधिकारियों ने जन सूचना अधिनियम का मजाक बना कर रख दिया है।