शाहजहांपुर रोडवेज बस अड्डा के पास भारी मात्रा में कूड़े के ढेर लग चुके है आपको बता दे वहां पर काफी वाहन खड़े होते हैं वहीं आसपास के दुकानदारों को कूड़े करकट की वजह से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वही दुकानदारों का कहना है काफी टाइम से यहां पर कूड़ा पड़ता है और कूड़ेदान भर जाने के कारण लोग आसपास कूड़ा डाल देते हैं कोई कर्मचारी यहां सफाई करने नहीं आता है जिसके कारण गाय इस कूड़े को को खाने पर मजबूर हो जाती हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं देता है…