जुआँ खेलते हुए 09 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,24870/-रुपये नगद आदि बरामद
शाहजहाँपुर चौक कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई ।दिनांक 01.02.22 को प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगर के राजस्थान मार्बल के पीछे वाली दीवार के पास सुनील मुर्तिअंचल के प्लाट में शीशम के पेड के नीचे मोहल्ला साउथ सिटी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर से जुआ खेलते हुए 09 अभियुक्तो को 23340/-रुपये नगद 01 गड्डी ताश, जामा तलाशी के 15,30/- रुपये नगद कुल (24870/- रुपये ) के साथ मौके से किया गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतू भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम में -चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ,अजीजगंज उ0नि0 संतोष कुमार , शैलेन्द्र कुमार रोहित कुमार, संतोष उपाध्याय कां.जितेन्द्र कुमार सुधांशु त्रिवेदी, रुस्तम ,सनी कुमार मौजूद रहे।